विभिन्न सेवा कार्यो के साथ संभागीय यात्रा संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर द्वारा संभागीय अध्यक्ष की यात्रा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में अनेक सेवा कार्यो सहित भव्यता के साथ सम्पन्न कराई गई । पीआरओ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए संभाग 2 के अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी की यात्रा कराई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अशोक पंसारी ने की । कार्यक्रम संयोजक लायन एन के माथुर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा, कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी ने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया । स्वागत भाषण लायन अशोक गोयल ने दिया । मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवा कार्य भले ही छोटे हो, लेकिन उसकी जरूरत महत्वपूर्ण हो तो वह कार्य भी श्रेष्ठ है । उन्होंने क्लब द्वारा एक साल के टारगेट को 4 महीने में पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि दूसरे क्लब को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए । इससे पूर्व अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर सेवा कार्यो के तहत लायन हनुमानदयाल बंसल द्वारा भूख निवारण कार्यक्रम के तहत पुष्कर स्थितअपना घर मे 21000/- का सहयोग किया । लायन अंजू गोयल द्वारा तीस हजार का ग्रेनाइट भेजा गया । बालिका शिक्षा के लिए दस हज़ार फीस प्रदान की गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन डॉ अशोक शर्मा , लायन नितेश चौधरी लायन अखिल गुप्ता , लायन राजेश खन्ना महेंद्र मेहता अशोक जैन , लायन हरीश गर्ग , लायन रमेश तापड़िया , लायन रामकिशोर गर्ग, लायन एम के रॉय , लायन ज्ञानचंद जैन सहित अन्य उपस्थित थे । आभार लायन भागू इसरानी ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ