Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रद्धा की भावना से ग्रहण किया गया प्रसाद और अन्न लाभदायक होता है : किशोर विधानी


राजावीर बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन द्वारा द्रोपतीदेवी की समृति में आम लंगर का वितरण   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्रद्धा की भावना से ग्रहण किया गया प्रसाद और अन्न का कण कण मानव के लिए लाभदायक होता है और पीडा को हरता है। उपरोक्त विचार राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर परिसर में राजावीर बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन और अजयमेरू सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित लंगर भण्डारा वितरण के अवसर पर अजयमेरू सेवा समिति और राजवीर दरबार के सलाहकार सचिव किशोर विधानी ने व्यक्त कियें।

इस अवसर पर राजावीर बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि खीचीं ने बताया कि व्यपारीगण हमेशा से ही दान पुण्य के कार्य करने में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते है। महासचिव राजकुमार वर्मा, बाबू लाल दवतलाल, अध्यक्ष महंत टहलगिरी गोस्वामी, हितेष लालवानी, रमेश लालवानी बहराणा साहब की सेवादारी भक्तियाणी द्रोपतीदेवी की स्मृति में और संतों महात्माओ की स्मृति में आम भंडारे लंगर का वितरण करने की सेवाऐ प्रदान की। इस अवसर पर पल्लव प्रार्थना के पूर्व सन्तो महात्ओ की स्मृति में पवित्र ज्योति प्रज्जवलित करके समस्त संतों महात्मओ को नमन किया गया और शान्ति की आराधना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ