Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशालय जयपुर के वित्तीय सलाहकार सतीश गोयल ने शनिवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 41 के प्रशासन शहरों के संग शिविर नारी शाला रोड पर आयोजित किया गया। निदेशालय के वित्तीय सलाहकार सतीश गोयल ने शनिवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया। प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा द्वारा शिविर में पेंशन, पालनहार के साथ ही विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए किए जा रहे विभागीय कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग शिविर में वित्तीय सलाहकार श्री गोयल द्वारा दिव्यांगों को 2 व्हील चौयर, 4 हियरिंग एड तथा एक ब्लाइंड स्टीक प्रदान कर लाभाविंत किया गया। इसके पश्चात संभाग स्तरीय शिशु गृह, बालिका गृह तथा नारी निकेतन का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि गोयल द्वारा अपना घर आश्रम लोहागल रोड का निरीक्षण किया गया तथा आवासीयों की कुशलक्षेम जानी। संस्था प्रधान से आश्रम की दैनिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। इसके उपरांत राजकीय देवनारायण छात्रवास घूघरा का भी निरीक्षण किया गया। छात्रवास अधीक्षक प्रमीला मांजू की व्यवस्थाएं, साफ-सफाई आदि को देखकर संतुष्टि जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ