Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम पहुंचा गांवों में, प्रशासन शिविरों में लिया भाग


एमडी वी.एस.भाटी ने बबायचा में हाथों-हाथ जारी किए कनेक्शन

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला विद्युत निगम का काउंटर, सैंकड़ों समस्याओं का हुआ समाधान

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार की ओर से जारी प्रशासन गाँवो के संग अभियान में गुरुवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम ने सैकड़ों समस्याओं का समाधान किया। निगम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिविरों में भेजा। डिस्कॉम क्षेत्र के 11 जिलों में चलाए अभियान में प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी सहित सचिव व अन्य स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने आज अजमेर के पास बबायचा में आयोजित शिविर में भाग लिया। उन्होंने शिविर में आवेदन करने वाले 7 आवेदकों को हाथों-हाथ घरेलू कनेक्शन जारी किए। यहां एक आवेदक ने लाइन बिछाने का आग्रह किया। डिस्कॉम ने तुरंत उसके आवेदन पर स्वीकृति जारी कर दी। इस अवसर पर डिस्कॉम के निदेशक वित्त एम.के. गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जारी प्रशासन शहरों एवं गाँवो के संग अभियान में अजमेर डिस्कॉम अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। डिस्कॉम के अधिकारी प्रतिदिन शिविरों में भाग लेकर समस्याओं का समाधान कर रहे है। निगम के सचिव एन. एल.राठी ने मसूदा पंचायत समिति के लोडियाना में आयोजित शिविर में भाग लिया। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाल्दी ने कुचील में आयोजित शिविर में भाग लिया।

भाटी ने बताया कि प्रशासन शहरों एवं गाँवो के संग अभियान में डिस्कॉम द्वारा विद्युत सप्लाई में व्यवधान संबंधी समस्याएं, त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी समस्याओं का निपटारा, जले हुए ट्रांसर्फामर को बदलने में विलंब संबंधी शिकायतों का निराकरण, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसर्फामर को यथास्थान रखना, ढीले तारों को व्यवस्थित करने संबंधी, विद्युत संबंध जारी होने में विलंब से संबंधित समस्याओं का निपटारा, वी.सी.आर. असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किए गए निर्णय को लागू करना, लोड संबंधी समस्याओं को निपटाना, मांग-पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देना, त्रुटिपूर्ण विद्युत प्रपत्र जारी होने व देरी संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं अन्य समस्याएं निपटाई जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ लें एवं दूसरों को भी प्रेरित करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ