सभी अधीक्षण अभियंताओं को 31 अक्टूबर तक जीएसएस एवं फ़ीर्डस के रखरखाव का कार्य पूर्ण करने के निर्देश
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने डिस्कॉम के सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे 31 अक्टूबर तक सभी जीएसएस एवं फीडर्स के रखरखाव का कार्य पूर्ण कर लें।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के सभी वृत्तों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आमजन को निर्बाध विद्युत आर्पूति देने के लिए संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को 31 अक्टूबर तक सभी जीएसएस एवं फ़ीडर्स के रखरखाव के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर के बाद दीपावली तक रखरखाव के उद्देश्य से डिस्कॉम द्वारा कोई भी शटडाउन नहीं लिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे रखरखाव की दैनिक प्रगति की सूचना एमडी सेल में प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य की मॉनिटरिंग खुद एमडी के स्तर पर की जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि डिस्कॉम के सभी क्षेत्रों में आमजन को निर्बाध विद्युत आर्पूति देने के लिए इंजीनियर एवं तकनीकी र्कमचारियों की डयूटी भी लगाई जाएगी। ताकि आमजन को दीपावली पर निर्बाध रूप से विद्युत आर्पूति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभी राज्य में कोयले संकट के चलते पर्याप्त बिजली नही बन पा रही है। इसलिए बिजली की बचत करें।
0 टिप्पणियाँ