Ticker

6/recent/ticker-posts

14 हजार से ज्यादा किसानों को कृषि कनेक्शन की सौगात


31 अक्टूबर तक डिस्कॉम जारी करेगा लंबित कृषि कनेक्शन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कृषि कनेक्शन के लिए जमा डिमांड राशि वाले किसानों को त्वरित कनेक्शन जारी करना शुरू कर दिया है। अजमेर डिस्कॉम ने इस साल अब तक 14 हजार 382 कृषि कनेक्शन जारी कर दिए है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार किसानों को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। डिस्कॉम के कार्य क्षेत्र में आने वाले 11 जिलों में बीती 31 मार्च 2021 तक कुल 20218 किसानों ने कृषि कनेक्शनों के मांग पत्र की राशि जमा कराई थी। इसके अलावा एक अप्रैल 2021 से अब तक 13604 और किसानों ने भी अपने मांग पत्र की राशि जमा कराई है। इस चरण में 30 अप्रैल तक जमा मांग पत्रों वाले सभी कनेक्शन 31 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे।

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने अब तक इस वित्तीय वर्ष में अजमेर शहर वृत्त में 598 कनेक्शन, अजमेर जिला वृत्त में 791 कनेक्शन, भीलवाड़ा वृत्त में 2061 कनेक्शन, नागौर वृत्त में 816 कनेक्शन, झुंझुनू वृत्त में 1403 कनेक्शन, सीकर वृत्त में 1902 कनेक्शन, बांसवाड़ा वृत्त में 642 कनेक्शन, डूंगरपुर वृत्त में 1101 कनेक्शन, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 1711 कनेक्शन, प्रतापगढ़ वृत्त में 956 कनेक्शन, राजसमंद वृत्त में 613 कनेक्शन तथा उदयपुर वृत्त में 1788 कनेक्शन अजमेर डिस्कॉम किसानों को जारी कर चुका है। इसके अलावा भी शेष रहे उपभोक्ताओं के आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।

एमडी भाटी ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी सहायक अभियंताओं को लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के र्निदेश दे दिए गए थे। भाटी ने अधीक्षण अभियंता (एमएम) एवं अधीक्षण अभियंता (आइ एंड एस) को भी निर्देश दिए कि वे इस दौरान आवश्यक मेटेरियल की मात्रात्मक प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ