Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रोशनी बनी रहे, इसलिए दीपावली पर डिस्कॉम रहेगा ड्यूटी पर


डिस्कॉम के इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारी नहीं लेंगे छुट्टी

डिस्कॉम तकनीकी कर्मचारियों को देगा ओवरटाइम भत्ता

अजमेर (AJMER MUSKAN)। दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध रोशनी मिले, इसलिए अजमेर डिस्कॉम त्यौहार पर बगैर छुट्टी काम करेगा। निगम ने दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अपने इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारियों की ओवरटाइम डयूटी लगायी है। डिस्कॉम ने तकनीकी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए उन्हें ओवरटाइम भत्ता देने का भी निर्णय किया है।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि रोशनी के पर्व दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति अजमेर विद्युत वितरण निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए दीपावली के पर्व पर डिस्कॉम के इंजीनियर्स और तकनीकी कर्मचारी लगातार काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी अधीक्षण, अधिशासी, सहायक व कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह तकनीकी कर्मचारी मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार रहें। अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि वे आपस में समन्वय बनाकर तथा दूरभाष के जरिए सम्पर्क में रहे। साथ ही अपने उच्च अधिकारियों से भी सम्पर्क बनाए रखे।

भाटी ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी सामूहिक रूप से लगभग 45 हजार 514 घंटो का ओवरटाइम करेंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर वृत्त को 3662, जिला वृत्त को 5131, भीलवाड़ा वृत्त को 8910, नागौर वृत्त को 4469, उदयपुर वृत्त को 7452, बांसवाड़ा वृत्त को 960, चित्तौड़गढ़ वृत्त को 4272, राजसमंद वृत्त को 2406, डूंगरपुर वृत्त को 1176, प्रतापगढ़ वृत्त को 700, झुंझुनूं वृत्त को 2376 एवं सीकर वृत्त को 4000 अधिकतम ओवरटाइम घंटे स्वीकृत किए गए है।

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम के इंजिनियरों को प्रत्येक जीएसएस, फीडरए ट्रांसफार्मर एवं उपखडों में तैनात किया जाएगा। ताकि लोड बढ़ने व घटने की दशा में उचित प्रबंध किया जा सके, इससे निगम को होने वाली अवांछित हानि को भी कम किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ