अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर द्वारा रविवार को अमर शहीद संत कंवर राम के 82 वें शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर शाम प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में भक्तिमय कार्यक्रम मनाया गया ।
अमर शहीद संत कंवर राम ने अपने जीवन काल में सभी को जोड़कर भाईचारे व एकता का जो परिचय दिया, वह मानव प्राणी के लिए कल्याणकारी था। ऐसे महान संत की प्रेरणा से समाज में देशभर में विद्यालय धर्मशालाएं व संस्कार केंद्र खोले गए हैं । इनका जीवन परिचय पाठ्यक्रम में भी होने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने को मिलता है। ऐसे महान पुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हमारा आपस में प्रेम भाईचारा आगे बढ़ता रहे ऐसे विचार कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा एवं भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने व्यक्त किए ।
इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरयानी एवं पूनम गीतांजलि द्वारा सिंधी गीत संगीत, भगत व सिंधी कलाम "नाले अलख जे बेडो तार मुहींजो.... "किय रिझाया तोहखे किय परचाया"...... आदि पेश किए गए इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर संत कंवर राम के जीवन पर जयप्रकाश मंघाणी द्वारा प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि वह बाल्यकाल से सेवाभावी थे।
कार्यक्रम में ईश्वरदास जेसवानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिद्वानी, गोविंदराम कोडवानी, खुशीराम ईसरानी, गोवर्धन बालानी, ओमप्रकाश शर्मा, किशन केवलानी, जी डी वरिंदानी, मुरली गुरनानी द्वारा संत कंवरराम के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद दीपदान कर महाआरती की गई ।
0 टिप्पणियाँ