जोधपुर (AJMER MUSKAN)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहली पुलिया स्थित सिन्धु सेवा केंद्र में गुरुवार को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया।
राजू मंगानी ने बताया कि शिविर में 250 से अधिक को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई गई। लोगों को वैक्सीन के प्रति जहां जागरूक किया गया, वहीं, त्योहार के इस सीजन में कोविड के नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
इस अवसर पर सेवा केंद्र के व्यवस्थापक राम तोलानी, चतुरमल शेरवानी, अशोक मूलचंदानी, हेमू जानयानी, पार्षद सुनील सम्भवनी, प्रदीप कोटवानी, जय कृपलानी, अपली तोलानी, ईश्वर देवनानी, शंकर तेजवानी, जीतू सेन, जेठानंद लालव्वानी, सुषमा, सरोज, कोमल, ममता ने सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ