अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नवम्बर एवं दिसम्बर माह में अबूझ सावों के अवसरों पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश डेटानी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी रामकिशोर खदाव होंगे। यह नियंत्रण कक्ष आगामी 31 दिसम्बर तक 24 घंटें कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145-2630304 पर बाल विवाह के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ