रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश
अजमेर (AJMER MUSKAN) । स्वच्छता हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए । इससे हमारे आसपास का वातावरण तो स्वच्छ रहेगा ही, स्वस्थता व मानसिक शांति भी मिलती है । उक्त उद्धार संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा चौपाटी पर आकर्षक रंगोली के अवसर पर कहे । श्रीमती गांधी ने इस अवसर पर कहा कि दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि ड्रीम इंडिया स्कूल की छात्राओं चंचल सिंगोदिया, यति शर्मा, कल्पना सिंगोदिया द्वारा स्वच्छता पर आकर्षक रंगोली बनाई गई । जिसे लोगो ने सराहा । चौपाटी पर घूमने आने वाले लोगो एवम आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया । इस अवसर पर लायंस क्लब के पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ