Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता पहली प्राथमिकता स्वच्छ भारत अभियान


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लायंस क्लब अजमेर द्वारा आदर्शनगर स्थित अंध विद्यालय में दस डस्टबीन प्रदान किये गए । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अच्छी क्वालिटी के आकर्षक डस्टबीन दिए गए, ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे कमरे एवम विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रख सके । 

क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने बताया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 1 के उपप्रान्तपाल लायन रोशन सेठी एवम लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल उपस्थित थे । डस्टबीन लायन अनिल दोसी की ओर से दिए गए । इसी तरह लायन हीना सुजान की ओर से एक जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई । ताकि वह  सिलाई का कार्य कर परिवार का जीविकोपार्जन कर सके । इस अवसर पर क्लब सचिव टीकमचंद जैन, कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी, सम्भागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन आभा गांधी, लायन रमाकांत बाल्दी सहित अन्य मौजूद थे । अंध विद्यालय के प्राचार्य अर्पण चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ