अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के सरस डेयरी से जुड़े हुए पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों के लिए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में अनुदान राशि जारी की गई।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में इस वित्तीय वर्ष के लिए भी लागू की गई है। इसी के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जिला दुग्ध संघों को उन्होंने अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर कुल 6 माह की अनुदान राशि जारी की गई। अजमेर डेयरी को विशेष रूप से कुल 9.45 करोड़ रूपए का अनुदान दिया है। इसी प्रकार पूरे राजस्थान के समस्त जिला संघों को 84 करोड़ रूपए का अनुदान जारी किया है। यह प्रदेश के पशुपालकों व दुग्ध उत्पादकों के लिए कोरोना के संकट को देखते हुए एक संजीवनी का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त दुग्ध उत्पादक, सरस परिवार के समस्त सदस्य और अध्यक्षगण मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है। मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार दीपावली के अवसर पर राज्य कर्मचारी और अन्य निगम, बोर्ड के कर्मचारियों को बोनस और डीए दिया है, हम यह मानते है कि यह पशुपालकों और किसानों के लिए उससे भी बढ़कर है। अन्य प्राईवेट डेयरियां भी राजस्थान के अन्दर दूध खरीद रही है। सरस डेयरी उनसे प्रतिस्पर्धा कर सकेगी। राजस्थान के पशु पालको का रूझान सरस परिवार की और लगातार बना रहेगा। राजस्थान में सरस परिवार का दुग्ध का संकलन बढ़ा है वह आगे और तेजी से बढ़ेगा। साथ ही उपभोक्ताओ को उच्च गुणवता के प्रोडेक्ट मिल सकेंगे। सरस परिवार उनको उपलब्ध कराएगा।
डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, श्री अमित ढाका एवं ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय, पशुपालन सचिव, आरसीडीएफ के समस्त अधिकारीगण का प्रदेश के पशुपालक आभार व्यक्त करते है।
0 टिप्पणियाँ