अजमेर (AJMER MUSKAN)। नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दादूराम साहिब का 62वां वार्षिक महोत्सव 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जायेगा ।
दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया कि 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से बाबा दादूराम साहिब व बाबा होतूराम साहिब की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजा हवन, अर्चना की जाएगी ।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तीनों दिवस सुखमनी साहब का पाठ एवम शबद कीर्तन होंगे । 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अखंड पाठ साहब आरंभ होगा, तथा शाम 6 बजे से पूज्य लाल साहिब का बहिराणा साहब का आयोजन किया गया । 12 अक्टूबर को शाम माता की चौकी का आयोजन किया गया है । 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अखंड साहिब का भोग, शबद कीर्तन और अरदास होगी इसके साथ ही वर्षी उत्सव का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ