Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा दादूराम साहिब वार्षिक महोत्सव : धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बहिराणा साहब का हुआ आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दादूराम साहिब का  62वां वार्षिक महोत्सव रविवार 10 से 13 अक्टूबर तक सादे धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है । 

दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया कि सोमवार 11 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ व आसदीवार हुआ। 10 बजे से अखंड पाठ साहब आरंभ हुआ, साथ ही शबद, कीर्तन व प्रवचन हुए । शाम 6 बजे से पूज्य लाल साहिब का बहिराणा साहिब की पवित्र ज्योत दरबार के सेवादार फतनदास, सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा द्वारा ज्योत प्रजवल्लित की गई । 

बहिराणा साहिब गुरुमुखदास एंड पार्टी इंदौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किया गए जिसमें "अज त असांज भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ" एवं मुहिंजों झूलन त पीरन जो पीर आ" आदि श्री झूलेलाल के भजन व पंजड़े गाए गए। भजनों पर महिलाएं एवं श्रद्धालु झूमते नजर आए। 12 अक्टूबर शाम को माता की चौकी का आयोजन किया गया है । 13 को सुबह 10 बजे से अखंड साहिब का भोग, शबद कीर्तन और अरदास होगी इसके साथ ही वर्षी उत्सव का समापन होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ