अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल की स्मृति में मनाए जाने वाला असूचंड महोत्सव इस वर्ष गुरुवार 7 अक्टूबर को सादगी पूर्वक मनाया जाएगा यह निर्णय पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर झूलेलाल धाम की बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा यह महोत्सव हर वर्ष दो दिवसीय मेले के रूप में धूमधाम से किया मनाया जाता है किंतु इस वर्ष विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण यह एक दिवसीय सांकेतिक व सादगी पूर्वक मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत गुरुवार सुबह 6:30 बजे प्रभात आरती 7:30 बजे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ढोल शहनाई वादन के साथ ध्वजारोहण 1 बजे प्रसादी 4:00 पूज्य बहिराणा साहब की स्थापना शाम 5:00 बजे ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल मंडली की बहन सीमा पमनानी, कमला, तारा हरपलानी, रेखा पेसवानी, दादी जस्सी आदि द्वारा झूलेलाल साहिब के पंजड़े, कलाम, भजन कीर्तन के साथ शाम 7:30 बजे पंजज्योति प्रज्वलित करके रात्रि 8:30 बजे महा आरती के बाद ढोल शहनाई बाजे के साथ छेज व डांडिया नृत्यके बाद पूज्य बालम्बो साहिब(कुआं)पर ज्योति विसर्जन कर पल्लव(अरदास)के बाद हाथ प्रसादी के साथ असू चण्ड मेले की समाप्ति होगी।
बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमानानी अध्यक्ष हेमनदास छबलानी उपाध्यक्ष संतोष कुमार भावनानी, कोषाध्यक्ष हीरानंद कलवानी ताराचंद लालवानी उपस्थित थे।
पारवानी ने श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाकर कार्यक्रमों में भाग लेने का निवेदन किया है।
0 टिप्पणियाँ