Ticker

6/recent/ticker-posts

असूचंड पर झूमा सिन्धी समाज


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में असूचन्ड उत्सव 7 अक्टूबर को मनाया गया।




सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि मंदिर में सुबह ध्वजारोहण किया गया इस दौरान  टीकाकरण शिविर का उदघाटन भी किया गया। समाज बंधुओं ने देव झूलेलाल साहिब के जयकारों से मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण कर उत्सव का शुभारंभ किया, यहां से ध्वज शोभायात्रा निकाली गई जो कि मुख्य बाजार से होते हुए16 सेक्टर पूज्य सिन्धी पंचायत भवन संम्पन हुईं, यहां भी ध्वजारोहण  हुआ।

इन्होंने ध्वजा चढ़ाई

इन्द्र टहिलियानी, अशोक मूलचंदानी, अशोक खानचंदानी, महेश खेतानी, बाबा शंकरदास, अशोक छुगानी, वासुमल लालवानी, किशन संगतानी, विजय नारवानी, लखपत धनकानी, भरत आवतानी, चन्दू  रामचंदानी, राजू मंगानी, पार्षद पायल, हेमू, जानयानी, राजू, सुनील सम्भवानी, नरेन्द्र फितानी, नरेश भेरवानी, दीपक मोरदानी, चतुरमल, जय कृपलानी, योगेश चंगुलानी, महेश केवलानी, घनश्याम आसवानी, विनोद हिंदुजा, श्याम आहूजा, मोहित केसवानी, विशाल सोनी, राजू होतचंदानी आदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। टीकाकरण शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ के साथ क्षेत्रीय थानाधिकारी जयकिशन सोनी,पिंटू सिंह को साम्म्ननित किया गया। रात को 9 बजे महाआरती की गयी 10 बजे झूलेलाल घाट गुलाब सागर में ज्योत विसर्जित कर मेले का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ