Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संत बाबा दादूराम साहिब का वार्षिक महोत्सव प्रारंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा दादूराम साहिब का  62 वां वार्षिक महोत्सव रविवार 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक सादे धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है । 

दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया कि रविवार को 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से बाबा दादूराम साहिब व बाबा होतूराम साहिब की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजा हवन, अर्चना की गई। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पंडित कुलदीप शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण कर की गई । पूजा मे देवीदास रायसिंघानी, चंद्र तीर्थानी, चंद्र दत्तवानी, खितेश टहिलयानी, लेखराज मूलानी द्वारा जोड़ो में बैठकर पूजा अर्चना कराकर हवन में भाग लिया ।

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि 11 से 13 अक्टूबर तीनों दिवस सुखमनी साहब का पाठ एवम शबद कीर्तन होंगे । 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अखंड पाठ साहब आरंभ होगा । शाम 6 बजे से पूज्य लाल साहिब का बहिराणा साहब का आयोजन होगा । 12 अक्टूबर को शाम माता की चौकी का आयोजन किया होगा । 13 को सुबह 10 बजे से अखंड साहिब का भोग, शबद कीर्तन और अरदास होगी इसके साथ ही वर्षी उत्सव का समापन होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ