Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रात 10 बजे तक खुलेगी दुकान, व्यापारियों में खुशी की लहर


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ सहित अन्य संगठनो ने किया आभार व्यक्त   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण की गाईड लाईन के अन्तर्गत सरकार द्वारा बाजरो को रात्रि आठ बजे तक बन्द करवाने के आदेश के विरुद्ध अजमेर के अनेक व्यापारिक संगठनो के द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में जिला प्रशासन के माध्यम से राजस्थान सरकार को अनेक बार ज्ञापन देकर मांग की थी कि बाजारो को रात्रि दस बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की जाये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस सम्बंध में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने रविवार को गांधी भवन पर विशाल धरना प्रदर्शन करके भी जिला प्रशासन और सरकार के विरुद्ध रोष व्यक्त किया था। राजस्थान सरकार ने सोमवार को नई गाईड लाईन जारी करते हुए बाजारो को रात्रि दस बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी जिससे व्यापारियो में खुशी की लहर व्याप्त हों गई और बाजारो में व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। दरगाह बाजार के संरक्षक जोधा टेकचन्दानी, अध्यक्ष होतचन्द सीरनानी, उपाध्यक्ष जनक मूलानी, गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, ताराचन्द लालवानी, टीकमदास भागचन्दानी, डिग्गी बाजार के राजकुमार कलवानी, रमेश चेलानी,सरदार बलजीत सिंह वालिया, मोहन जूली, आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सदर बाजार के अध्यक्ष अशोक मुदगल, महासचिव अशोक दुल्हानी मामा, अहाता मोहल्ला के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, कमलेश हेमनानी, उत्तार घसेटी के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, सजय मार्केट यूथ विंग के अध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, अनाज मण्डी के टीकमदास अगनानी, स्टेशन रोड के कमल अभिचन्दानी, बन्टी भार्गव, देवकिशन आडवानी, शिव कुमार भागवानी, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी, खाईलैण्ड मार्केट के अध्यक्ष ओम प्रकाश टांक,राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, चन्द्रवरदाई नगर के सागर मीणा, रामगंज के सरदार दिलीप सिंह, आदर्श नगर के अनिल मित्तल, लोढा बाजार के राजेन्द्र कुमार मूरजानी सहित अन्य व्यापारियो ने राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आपस में मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ