एयरोड्रम कमेटी की हुई बैठक
अजमेर (AJMER MUSKAN)। किशनगढ हवाई अड्डे से संबंधित एयरोड्रम कमेटी की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गुरूवार को हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया।
किशनगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक बी.एस. मीना ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के दिशा-निर्देशों के अनुसार एण्टी हाइजैक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इससे संबंधित समस्त अभिकरणों ने समय पर पहुंच कर अपने कार्य को अंजाम दिया। विमान अपहरण के समय सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए सम्पूर्ण तंत्र की जांच की गई। विमान को उडान से पहले रोकने से लेकर एनएसजी कमाण्डों के ऑपरेशन तक की सम्पूर्ण एसओपी का पालन किया गया।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को एयरोड्रम कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने की। इसमें हवाई अड्डे से संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन एवं विमानन से संबंधित अधिकारियों ने हवाई अड्डे के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, जिला इंटेलीजेंस प्रभारी दिनेश कुमार यादव, एटीसी प्रभारी अनुराधा सुत्वा, एएम ललित कुमार शर्मा, सीएनएस प्रभारी डी.के. मीणा सहित विमानन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ