Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : जोंसगंज फाटक 31 को रहेगा बंद


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दौराई रेलवे लाइन पर किलोमीटर 296/9 पर  स्थित समपार फाटक संख्या 50 बी जो कि ‘जोंसगंज फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर इंजीनियरिंग कार्य ( कंप्लीट ट्रैक रिनुअल -सीटीआर) किए जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फाटक 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे अर्थात 2 घंटे के लिए तक बंद रहेगा। इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन सुभाष नगर फाटक तथा मार्टिनडल ब्रिज सहित उपलब्ध अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर  सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ