अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विकास प्राधिकरण को 11 भूखण्ड़ों की नीलामी से एक ही दिन में रिकॉर्ड 6 करोड़ 24 लाख से अधिक की आमदनी हुई। इससे पूर्व भी दो दिनों में नीलामी से 4 करोड़ से अधिक की आमदनी की गई थी।
अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोटड़ा आवासीय योजना तथा कोटड़ा के-ब्लॉक के 12 भूखण्डों की ई-नीलामी की गई । इस संबंध में नीलामी सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अंतर्गत विभागीय पोर्टल के साथ-साथ राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रें में भी सूचना प्रकाशित करवाई गई। इससे पर्याप्त संख्या में बोलीदाताओं द्वारा प्रारम्भिक बोली दर के मुकाबले ऊंची दर लगाई गई। इनकी नीलामी 13 अक्टूबर को प्रारम्भ हुई थी। कोटडा आवासीय के 5 तथा कोटड़ा के-ब्लॉक के 7 प्लॉटों को नीलामी में शामिल किया गया था। इन भूखण्डों की नीलामी में 11 भूखण्डों के लिए 57 बोलीदाताओं ने भाग लिया। बोली समाप्त होने पर उच्चतम बोलीदाताओं के नाम 11 भूखण्डों की अनुशंसा की गई।
एक दिन में एडीए के 11 प्लॉटों की हुई नीलामी
एडीए आयुक्त गोदारा ने बताया कि कोटडा के-ब्लॉक योजना में एक आवासीय भूखण्ड की प्रारम्भिक बोली दर 37 हजार निर्धारित की गई। इस पर उच्चतम बोली 128 प्रतिशत अधिक 47 हजार 600 लगी। इसी प्रकार एक अन्य प्लॉट की बोली 119 प्रतिशत अधिक 44 हजार 50 पर छूटी। नीलामी में शामिल किए गए 12 में से 11 भूखण्ड़ों की नीलामी हो गई। इससे प्राधिकरण को 6 करोड़ 24 लाख 96 हजार 849 रूपएकी आमदनी हुई। इससे पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण को गत दो दिनों में 4 करोड़ 30 लाख 21 हजार 330 रूपए की आय हुई थी। इस प्रकार तीन दिनों में 10 करोड़ 54 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई।
114 भूखण्डों की होगी ई-नीलामी
एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा निकट भविष्य में 114 आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्ड़ों की ई-नीलामी की जाएगी। यह नीलामी एसएसओ आईडी के माध्यम से होगी। गणेश गुवाडी, पृथ्वीराज नगर, अर्जुन लाल सेठी नगर, पंचशील नगर, बी.के. कौल नगर, पंचशील नगर ई-ब्लॉक योजना, कोटडा के-ब्लॉक योजना, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार एवं मुख्य योजना में 101 आवासीय, व्यावसायिक, आवासीय मय व्यावसायिक एवं ग्रूप हाऊसिंग भूखण्डों की ई-नीलामी 26 अक्टूबर से आरम्भ की गई है। यह ई-नीलामी 3 नवम्बर तक चलेगी। ई-नीलामी की प्रक्रिया, ले-आउट प्लान, भूखण्डों की भौगोलिक स्थिति एवं नीलामी की शर्ते और दिशा-निर्देशों की जानकारी राजस्थान सरकार की अरबन वेबसाईट पर एडीए सेक्शन में उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा गनाहेडा पुष्कर में होटल योजना के लिए भी ई-नीलामी रखी गई है। होटल एवं व्यावसायिक श्रेणी के 13 भूखण्डों की ई-नीलामी एसएसओ आईडी के माध्यम से 3 नवम्बर को की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ