अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौ संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कार्तिक माह की अष्टमी के पावन पर्व पर अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पंचशील स्थित नगर निगम अजमेर की गौशाला मे गो पूजा कर गायों को गुड एवं चार अर्पित किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक मामराज सेन, अजमेर देहात कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष जय शंकर चौधरी, युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश सचिव नवीन कच्छावा, पार्षद सुनीता चौहान, दिशांत कनौजिया, विवेक कड़वा, सुशीला गहलोत, शंकर टाक आदि ने गो सेवा की ।
0 टिप्पणियाँ