सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर रेलवे के लक्सर-देहरादून रेलखंड के कांसरो-रायवाला स्टेशनों के मध्य सीमित ऊंचाई के पुल निर्माण हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेंगी-
1. गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा जो 12 अक्टूबर को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरिद्वार तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा हरिद्वार-योग नगरी ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 09032, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो 13 अक्टूबर को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा हरिद्वार से संचालित होगी अर्थात योग नगरी ऋषिकेश-हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
0 टिप्पणियाँ