Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ 20 साल से छोटे व्यापारी की समस्या भी सुनता है : मानमल गोयल


आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन ने महासंघ पदाधिकारियो को किया सम्मानित   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित व्यपारियों के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ पिछले 20 सालो से छोटे से छाटे आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारी की समस्या को सुनकर उनको प्रतिष्ठित व्यापारी मानकर ही सम्मान देता है।महासंध के सलाहकार और पार्षद अशोक मुदगल ने कहा कि व्यापारियो की एकजुटता से ही बाजारो में समस्याआ ेका समाधान सम्भव है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने कहा कि महासंघ के साथ शहर के क्षेत्रानुसार ढवं व्यापार के अनुसार 114 संगठनो के पदाधिकारी जुडे हुए हैं।उपाध्यक्ष सागर मीणा ने आगरा गेट से बेरीकेट हटवाये जाने के व्यापारियो के संधर्ष को सफल और एकता के प्रयास की सफलता बताया।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासंघ की गतिविधियो के सम्बंध में बताया और बताया कि महासंघ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से पुष्कर राज के मेले और पशु मेले को आयोजित करने सम्बंधी, पुरोहितो, व्यापारियों, पशुपालकों, कलाकारों, कृषको आदि के हितो को ध्यान रखते हुए मेले का आयोजन करवाने का अनुरोध किया। आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, मोतीलाल, गोपाल गुर्जर, टीकम भागचन्दानी ,ईश्वर लाल, श्याम सुन्दर सोनी, ओम प्रकाश वर्मा, पुखराज जंगम आदि ने महासंघ के पदाधिकारियो का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान कर आगरा गेट से यातायात पुलिस के बेरीकेटस हटवाने में सहयोग करने पर सम्मानित भी किया।सबका आभार सुरेश तम्बोली ने व्यक्त किया।

आगरा गेट से यातायात पुलिस के बेरीकेटस हटवाने में सहयोग करने वाले पत्रकारों भोलू भाई, गौरव यादव, महेन्द्र टांक, नजीर कादरी, शुभम आदि का महासंघ की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने शाॅल पहनाकर, माल्यार्पण कर और समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ