Ticker

6/recent/ticker-posts

संतो के जीवन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म की सेवा कर परिवार में संस्कार बढ़ाएं : स्वामी स्वरूपदास


अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजय नगर में महंत बाबा मनोहरदास साहब का 87वां प्राकट्य (जन्मोत्सव) दो दिवसीय 19 व 20 अक्टूबर को बड़े सादगी पूर्वक मनाया गया । 

संत गौतम दास ने बताया कि इस अवसर पर बुधवार को सुबह 10 बजे झंडा साहिब (धर्म ध्वजा) 11 बजे से 1 बजे तक संतो के सत्संग, कीर्तन, सतगुरु बाबा मनोहर दास साहेब के जन्म के उपलक्ष में केक का भोग और प्रसाद का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर महंत स्वामी स्वरूपदास उदासी ने कहा कि संतो के जीवन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म की सेवा कर परिवार में संस्कार बढ़ाएं । उन्होंने स्वामी मनोहरदास का जीवन सनातन धर्म की प्रेरणादाईं बताया स्वामी मनोहर दास ने सदैव शिक्षा सेवा, गौ सेवा व चिकित्सा सेवा की प्रेरणा देकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया । इस अवसर पर स्वामी श्यामदास जी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज ने कहा कि संतो के संसार में प्राकट्य महोत्सव पर प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आत्मसात कर एवं सदैव सेवा कार्य करते रहें, उल्लेखनीय है ।

इस अवसर पर स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, स्वामी राजू साई, भाई फतनदास, भाई नारायणदास, संत मंडल पधारकर जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । 

इस अवसर पर उल्लासनगर के गायक कलाकार भगत संजू, अजमेर के कलाकार अशोक सोनी, ढोलण शर्मा ने अपनी मण्डली के साथ भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में अलग अलग शहरों से सेवाधारी व श्रृद्धालुओं सहित श्री झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, जोधपुर के लखमीचन्द किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, लक्षमणदास दौलताणी,  रमेश कल्याणी, शंकर सबनाणी,  घनश्यामदास, मोहन तुलस्यिाणी, रमेश मूलचंदाणी, मोहन लालवाणी सहित सेवाधारी सम्मिलित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ