Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु पक्षियों की सेवा सर्वोपरि : दवे



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लॉयनेस क्लब की पूर्व मल्टीपल कौंसिल चैयरमेन स्व. ललिता दवे की चतुर्थ पुण्यतिथि पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा पंचशील झलकारीबाई स्मारक स्थित कांजी हाउस में एक ट्राली हरा चारा 300 से अधिक असक्त गायों को डाला गया । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि ललिता दवे ने लायंस के माध्यम से पीड़ित मानव की सेवा के लिए जो कार्य किये गए, वही हमारे लिए मार्गदर्शन है । उनकी सेवा भावना से हमें भी सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी । 

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे ने जीव दया के लिए कार्य करने पर शौर्य क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मूक पशु पक्षियों की सेवा से मन को संतुष्टि मिलती है । जीव दया के प्रति हमारी संस्कृति को उजागर करती है । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन राजकुमारी पांडे, लायन मंजू बाला, तरुण दवे, लायन प्रदीप बंसल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सुनीता शर्मा, स्मिता दवे सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ