पर्यावरण सरंक्षण पर जोर
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर प्रथ्वीराज द्वारा पुष्कर रोड स्थित महावीर कॉलोनी में पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि कॉलोनी वासियों ने पर्यावरण सरंक्षण एवम कॉलोनी को हरा भरा बनाने के लिए 8-9 फुट के पौधे लगाए गए । लेकिन जानवरो से पेड़ों की सुरक्षा हेतु 10 ट्री गॉर्ड लायन आभा गांधी की और से लगाये गए ।
इस अवसर पर संभाग दो की तृतीय क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि कोरोना काल ने हमे ऑक्सीजन का महत्व बता दिया है । इसके लिए पेड़ों का होना जरूरी है । जिससे प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त हो सके । इस अवसर पर एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन नीरज जैन, मनीष रांका सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ