Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंदों को सामग्री वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा पंचशील नगर स्थित लोहार बस्ती मे जरूरतमंद लोगो को घरेलू अनुपयोगी वस्तुए जैसे  साड़ी, पेंट, शर्ट, बच्चो के ड्रेस, ड्रेस मेटेरियल, बेड शीट्स, तोलिये, स्वेटर, कोट, जूते, चप्पल, खिलौने इत्यादि वितरित किये गये । 

संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा निर्देशानुसार घर मे काम नही आ रही उपयोगी वस्तुओ का वितरण कार्यक्रम प्रांतीय स्तर पर चलाया गया । इसी क्रम में क्लब द्वारा सदस्यों से एकत्रित की गई चीजो को जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरित की गई । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस सेवा कार्य मे निवर्तमान क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन वी के पाठक, लायन महेश चंद्र सोमानी,  लायन अशोक शर्मा, लायन सीमा पाठक, अभिलाषा शर्मा का सहयोग रहा । 

इस अवसर पर लायन हीरामणि पाठक  के सहयोग से फलों का वितरण किया गया । अंत मे क्लब सचिव आर पी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ