Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट की परीक्षा को लेकर डिस्कॉम अलर्ट पर


सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम की टीम रहेगी मुस्तैद - भाटी

26 सितंबर को खुले रहेंगे डिस्कॉम के सभी उपखण्ड कार्यालय

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने 26 सितम्बर को होने वाली रीट की परीक्षा के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश दिए है। इसके लिए परीक्षा वाले दिन डिस्कॉम क सभी उपखण्ड कार्यालय खुले रहेंगे।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिस्कॉम क्षेत्रधीन सभी परीक्षा केंद्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम की टीम मुस्तैद रहे। सभी तरह की लाईने, खम्भों एवं ट्रांसफार्मरों का मेंटीनेंस लगातार जारी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति के संबंध में लगातार अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क बनाए रखें।

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक भाटी ने कहा कि रीट की परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों में निर्बाध विद्युत देना हमारी प्राथमिकता है। अजमेर डिस्कॉम की सभी ओ.एंड.एम विंग के कार्यालय 26 जुलाई को खुले रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ