Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह जांच शिविर संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम में  मधुमेह जागरूकता के तहत निशुल्क मधुमेह जांच, रक्तचाप जांच, हीमोग्लोबिन की जांच शिविर बुधवार को लगाया गया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में किया गया, जिसमे 126 से अधिक लोगो ने लाभ उठाया । जिसमे 19 नए मरीज़ों की पहचान की गई ।  क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि शिविर में अजयमेरु डाइबिटीज सोसाइटी के महासचिव सी पी कटारिया, कार्यक्रम संचालक योगेंद्र टांक , निश्चल, यश गढ़वाल, राहुल सोनी, सुरेंद्र चौधरी, कविता सहित चिकित्सा कर्मियों का सहयोग रहा । शिविर में संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने उपस्थिति देकर सभी का मनोबल बढ़ाया ।साथ ही आज के परिवेश एवम दैनिक जीवन में सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक एवम मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना ने मधुमेह के जोखिम कारणों पर प्रकाश डाला । मधुमेह की समस्या, लक्षण, रोकथाम, उपचार के बारे में विस्तार से बताया ।  शिविर में क्षेत्रवासियों सहित अन्य ने लाभ उठाया । अंत मे उद्यान विकास समिति के सचिव सुरेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया । सभी उपस्थित जनो एवम क्षेत्रवासियों को मधुमेह से संबंधित जानकारी के परिपत्र भी वितरित कर जागरूक किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ