Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : यज्ञ प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पतंजलि चिकित्सालय जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर की ओर से शुक्रवार को निःशुल्क यज्ञ प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया। यह शिविर 3 दिन चलेगा। इस शिविर में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विधिवत वैदिक रीति से यज्ञ करना सीखा। प्रथम दिन यज्ञ शिविर के प्रशिक्षक आचार्य हेमंत आर्य के द्वारा यज्ञ के वैज्ञानिक महत्व तथा दैनिक जीवन में यज्ञ के प्रयोग का महत्व बताया गया। यज्ञ के मंत्रों का उच्चारण सिखाया गया तथा यज्ञ प्रक्रिया में प्रत्येक चरण को करने का सरल तरीका बताया गया।

इस अवसर पर पतंजलि चिकित्सालय के प्रबंधक अनीश गुप्ता द्वारा आचार्य का दुपट्टा ओढ़ा कर अभिनन्दन किया गया तथा प्रत्येक प्रतिभागी का माल्यार्पण कर उसे गायत्री पत्रिका भेंट दी गई। इस यज्ञ शिविर में शनिवार को यज्ञ द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार विषय पर प्रकाश डाला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ