अजयमेरू प्रैस क्लब की छठी वेलकम मॉनसून कैरम प्रतियोगिता शनिवार को हार्ड लाइन व फाइनल मैच के साथ समाप्त
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब में शनिवार को डॉ. अंकुर मित्तल व फरहाद सागर के मध्य हुए फाइनल मुक़ाबले में 26-11, 25-05 से लगभग एक तरफ़ा जीत दर्ज कर अंकुर ने ख़िताब पर कब्जा किया । इस प्रकार डॉ.अंकुर मित्तल विजेता , फरहाद सागर उपविजेता रहे।
तृतीय स्थान पर डॉ. अशोक मित्तल रहे। सुबह 10 बजे हुए मैच में डॉ अशोक मित्तल ने दिनेश कुमार ( डी.के. ) शर्मा को 25-9 और 25-0 से पराजित कर एकतरफा जीत हासिल की । इस प्रतियोगिता में दिनेश कुमार ( डी.के. ) शर्मा पहली बार शामिल हुए और चौथे स्थान पर रहते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई । क्वार्टर फाइनल में उन्होंने क्लब के पूर्व विजेता राजकुमार पारीक को पराजित कर दिया । साथ ही कल हुए सेमीफाइनल मुकाबले में आज उपविजेता रहे फरहाद सागर को एक सैट मे पराजित किया था ।
कोविड महामारी से उपजे सामाजिक, शारीरिक व मानसिक तनावों को शमन करते हुए समस्त 16 प्रतियोगियों ने स्वयं में नवऊर्जा का संचार पाया । वेलकम मॉनसून प्रतियोगिता एक नवचेतना का मंच साबित हुई ।
इससे पहले क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने टॉस करवाया । इस अवसर पर डॉ.रमेश अग्रवाल, राजेन्द्र गुंजल , प्रताप सनकत, सत्यनारायण जाला, राजकुमार पारीक सहित कई सदस्य मौजूद रहे । मैच की अम्पायरिंग बालमुकंद चौरसिया व देवेन्द्र कुमार ने की । सभी मैचों की चीफ अम्पायरिंग एस.एन.अग्रवाल ने की ।
0 टिप्पणियाँ