अजमेर (AJMER MUSKAN) स्वामी दादूराम साहब, नगीना बाग अजमेर स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिब का 62वां वर्सी महोत्सव सोमवार 6 सितंबर को धार्मिक आयोजनों के साथ आज संपन्न हुआ ।
दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया कि तीनों दिवस सुखमनी साहब का पाठ एवं शबद कीर्तन हुए । इस अवसर पर चार अखंड पाठ साहब रखे गए । 5 सितंबर को शाम पूज्य बहिराणा साहब का आयोजन किया गया जिसमें अजीत भगत एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ों की प्रस्तुति दी। जिसमें रख त मुहिजे लाल ते...... जहिंखे मिलयो झूलण जो प्यार आ उहो हथ मथे खणे..... मुहिंजा ज्योतियन वारा लाल ...... पर सभी को झुमाया।
दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि सोमवार को 10 बजे से चार अखंड पाठ साहब का भोग लगाया गया। उसके बाद अजीत भगत एंड पार्टी द्वारा शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया एवं अरदास की गई। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि एवं निरोगी काया एवं कोरोना से मुक्ति की कामना की।
कार्यक्रम में झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, मोहन तुलसियानी, किशन तीर्थानी, राहुल थारवानी, नंद किशोर सखरानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी, मोहन तुलस्यिाणी, कन्हैया लाल उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ