Ticker

6/recent/ticker-posts

लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस साधना शिवदासानी की जयंती पर किया नमन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में बाबा हरदयाल दरबार के महंत अशोक गाफिल के नेतृत्व में फिल्म कलाकारा साधना शिवदासानी की जयंती के अवसर पर उनको नमन किया गया। बाबा हरदयाल दरबार के महनत अशोक गाफिल ने साधना शिवदासानी को विख्यात कलाकारा बताया। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि सिन्धी पंचायत अजमेर द्वारा कलाकारों संतों महापुरूषो और देश के शहीदो को नमन किया जाता है। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी भाषी अनेक कलाकारों द्वारा फिल्म इण्डस्ट्री के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता रहा है। बहिराणा मण्डली के भगत नारायणदास भोजवानी, संत अमर लाल, संत प्रकाश गाफिल, राजेश झूरानी तथा अन्य ने महंत अशोक गाफिल के नेतृत्व में कलाकारा साधना शिवदासानी को नमन किया। इस अवसर पर बाबा हरदयाल दरबार में संत प्रकाश गाफिल के सान्निध्य में गुरू ग्रंथ साहिब में पाठ, अरदास,नित-नेम- आसा-की-वार और सुखमणी साहिब का पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ