Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन गांव के संग अभियान में होगे स्वच्छ भारत अभियान के कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन योजना के अनेकों कार्य करवाए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि जिला कलेक्टर के द्वारा वर्तमान में जिले की ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायतों के 205 ग्रामों में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण करने के लिए अनुमोदन किया गया। इसके साथ-साथ 387 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के कायोर्ं का अनुमोदन कर शेष रहे गांवो की डीपीआर शीघ्र बनाने के लिए निर्देशित किया गया। शौचालय विहिन पात्र परिवारों को प्रशासन गांवों के संग शिविरों में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने, मूल्याकंन उपरांत स्वीकृति जारी करने एवं निर्मित शौचालय वाले पात्र परिवारों को अतिशीघ्र भुगतान करने के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ओडीएफ प्लस गावों में बनने वाले कचरा संग्रहण केन्द्र की भूमि संबधि कठिनाईयों का निराकरण स्थानीय उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। भूमि का चिन्हिकरण करने का कार्य भी इनके द्वारा सम्पादित किया जाएगा। इसी प्रकार ठोस एंव तरल कचरा प्रबन्धन कार्यक्रम के अंतर्गत नरेगा कन्चजेन्स से किये जाने वाले कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ