Ticker

6/recent/ticker-posts

परीक्षार्थियों का सहयोग हर लायन का दायित्व


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब पदाधिकारियो से रविवार को रीट की परीक्षाओं में भाग ले रहे परीक्षार्थीयो को यथासंभव सहयोग का आह्वान किया है। डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इसी क्रम में लायंस क्लब अजमेर द्वारा बाहर से आने वाले हजारों विद्यार्थियों को बस स्टैंड के पास जंक्शन कॉपरेटिव बैंक के वहां निशुल्क भोजन के पैकेट वितरित किये जायेंगे । 

क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने बताया कि प्रथम पारी समाप्त होने के तत्काल बाद अपराह्न 2.45 बजे से परीक्षार्थियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे , ताकि उन्हें दूसरी पारी में परीक्षा देने में देरी नही हो एवम समय बच सके । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अभ्यार्थियों को ठहरने, नाश्ता एवम भोजन की व्यवस्था वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में की गई है । सुंदरविलास स्थित राजकीय बालिका मॉडर्न सी से स्कूल में सुबह 7:30 बजे रीट अभ्यार्थियों को चाय नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा । इसी तरह लायंस क्लब शौर्य द्वारा भी पंचशील स्थित भगवान महावीर स्कूल में परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को सुबह 11.15 बजे लायन शैलेष बंसल के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ