Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी संगीत समिति द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में रविवार 5 सितंबर को शाम 5:30 बजे शिक्षक दिवस के अवसर पर दस शिक्षकों को आशागंज स्थित झूलेलाल भवन में संत स्वामी आत्म दास के सान्निध्य में सम्मानित किया जायेगा।

सिन्धी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक रमेश चेलानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर मोटवानी करेंगे और अतिथि के रूप में पूर्व अतिरिक्त जिलाधीश सुरेश सिन्धी, नैनू काकवानी, रमेश लखानी और डॉ कमला गोकलानी होंगे।

प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी और महासचिव घनश्याम ठारवानी ने बताया कि सम्मानित होने वाले शिक्षको लत्ता ठारवानी, कान्ता मथुरानी, कौशल्या देवी, नीतू तोतलदास, रूकमणी वतवानी, आरती बालचन्दानी, रीना बूलचन्दानी, सरस्वती मूरजानी, महेश टेकचन्दानी और जसोता लालवानी को समिति की ओर से श्रीफल प्रदान कर, माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ