Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक : सुरेश सिंधी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर सिंधी संगीत समिति द्वारा झूलेलाल भवन चांद बावड़ी में 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश सिन्धी ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षक ही समाज के सच्चे मार्गदर्शक हैं। वे राष्ट्र निर्माता हैं, उन्हीं की प्रेरणा से देश में अच्छे नागरिको का निर्माण होता है। 


कार्यक्रम संयोजक संस्था के महासचिव घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि मनोहर मोटवानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश सिंधी व विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनु काकानी मुख्य प्रबंधक यूको बैंक को आमंत्रित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर वंशिका डालानी द्वारा गुरु की महिमा पर भजन प्रस्तुत किया गया। 

झूलेलाल भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कांता मथुरानी प्रधानाचार्य राजकीय सिंधी उच्च मा. विद्यालय खारी कुई, कौशल्या सावलानी व्याख्याता हरि सुंदर बालिका उच्च मा. विद्यालय, नीतू तोतलदास व्याख्याता राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च मा. विद्यालय, लता ठारवानी व्याख्याता राजकीय अल्प भाषाई शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, महेश टेकचंदानी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च मा. विद्यालय खानपुरा, ऋषिराज लालवानी वरिष्ठ अध्यापक संत कवरराम उच्च मा. विद्यालय, रुकमणी व्तवानी अध्यापिका स्वामी सर्वानंद विद्या मंदिर, आरती बालचंदानी अध्यापिका राजकीय बालिका पहाड़गंज, बीना बुलचंदानी अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जसोदा लालवानी अध्यापिका आदि को समाजसेवी रमेश लखानी, चंद्र लखानी, घनश्याम भगत, मनोहर मोटवानी, रमेश चेलानी, भगवान वरलानी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयकिशन गुरबाणी संस्कृत आचार्य द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने सभी का धन्यवाद किया। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास में ऑनलाइन आशीर्वचन दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ