अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत नई उपलब्धियां हासिल की जा रही है। मरीजो को बेहतर इलाज प्रदान करते हुए राहत प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में सोमवार को रेलवे अस्पताल, अजमेर में 58 वर्ष की महिला के अण्डाशय की गांठ का दुरबीन पद्धति द्वारा छोटे से चीरे के द्वारा जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। महिला लगभग 06 माह से इस गांठ के कारण होने वाले दर्द से परेशान थी। जांच करने पर पता चला कि अण्डाशय में लगभग दो लीटर फ्लूड (द्रव पदार्थ) भरी हुई गाँठ थी जिसका आकार 18X11 सेंटीमीटर था। इस महिला का रेलवे अस्पताल के सर्जन डॉ. मुकेश बागड़ी द्वारा दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन से किया गया । ऑपरेशन के दौरान डॉ प्रिया गर्ग एनेस्थेटिस्ट, पेट्सी मैसी मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, डी.एस.मीणा मुख्य नर्सिंग अधीक्षक तथा रामेश्वर लाल, ड्रेसर ने सहयोग किया।
मुख्य चिकित्सा निदेशक पी. सी. मीना ने रेलवे अस्पताल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के मार्गदर्शन में तथा निर्देशन में रेलवे अस्पताल में मरीजों हेतु लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। रेलवे अस्पताल कोरोना की तीसरी संभावित लहर हेतु भी पूर्ण रूप से तैयार है | हाल ही में रेलवे अस्पताल में 500 एलपीएम की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। टीकाकरण कार्य में भी रेलवे अस्पताल द्वारा बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। रेलवे अस्पताल में पृथक कोविड रोगी वार्ड, फीवर क्लीनिक, कोविड आईसीयू वार्ड बनाया गया है साथ ही रेलवे अस्पताल में चिल्ड्रन कोविड वार्ड एवं चिल्ड्रन आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ