Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद भगतसिंह जयंती पर मूर्ति का किया अनावरण


अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आज वैशाली नगर में स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, महापौर बृजलता हाड़ा, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पार्षद रमेश चंद्र सोनी, शहीद भगत सिंह विकास समिति कोर कमेटी के चेयरमैन हरीश गिदवानी(पेन वाले) और उद्यान समिति के अध्यक्ष एनके माथुर ने अहिंसा छतरियो और शहीद स्मारक पट्टिका का अनावरण किया । 

कोर कमेटी के सदस्य एवम पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि उद्यान में यह निर्माण कार्य स्वर्गीय विजय राज गादिया की स्मृति में पत्नी जतन देवी उनके पुत्र पदम राज रिखब चद, गौतम चंद एवं मुकेश गादिया ने कराया है । इस मौके पर गादिया परिवार का अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । 

समारोह के दौरान देशभक्ति के गीतों पर बैंड वादन प्रतियोगिता काफी आकर्षक रही और करीब सवा घंटे तक आयोजित इस प्रतियोगिता का श्रोताओं ने लुफ्त उठाया । उल्लेखनीय है कि पिछले 1 साल से कोरोनावायरस के चलते बैंड वादन सुनने को नहीं मिल रही थी ।  लेकिन शहीद भगत सिंह उद्यान में अजंता बैंड भारत ब्रास बैंड और विनायक बैंड पार्टी ने शामिल होकर गीतों की प्रस्तुतियां दी । प्रतियोगिता में अजंता बैंड प्रथम भारत ब्रास बैंड द्वितीय और विनायक बैंड को तृतीय स्थान मिला समारोह के दौरान पिछले 1 साल में उद्यान में निर्माण कार्य कराने वाले भामाशाहो का सम्मान किया गया 

कोर कमेटी के चेयरमैन हरीश गिदवानी ने कहा कि भगत सिंह गार्डन के विकास में आम जनता का  काफी सहयोग रहा है इससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ओर  उद्यान के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।

उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन.के माथुर ने कहा कि उद्यान विकास में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों का सहयोग रहा है और कई लोग उद्यान विकास के अभियान से जुड़ रहे हैं ।  इस अवसर पर भगत सिंह उद्यान का कायाकल्प कराने में समिति सचिव सुरेश जैन की प्रशंसा करते हुए उनका उद्यान मित्र की उपाधि से सम्मानित कर माला एवम साफा पहना कर स्वागत किया । मंच संचालन नीरज राठी, किशन लखवानी ने किया । मंच व्यवस्था में डी के रघुवंशी, अश्वनी गुलाटी, राजेश जैन का सहयोग रहा । निर्णायक मंडल में आर पी शर्मा, जी डी वृंदानी, गोविंद प्रसाद गर्ग शामिल रहे ।  अंत मे समिति अध्यक्ष एन के माथुर ने अतिथियों और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रजनीश टाक, दीपक पुरोहित, प्रकाश जेठानी, सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ