Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु सभा के प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी 16 को अजमेर में


तैयारी बैठक में हुई कार्यक्रम की चर्चा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी मार्गदर्शक कैलाशचन्द जी प्रदेश स्तरीय प्रवास पर आगामी 16 सितम्बर को अजमेर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें। बैठक की तैयारी हेतु  अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी की अध्यक्षता में बैठक कर चर्चा की गई। 

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अजमेर की  अलग अलग ईकाईयों सहित मातृ व युवा ईकाई के पदाधिकारियों के साथ पूज्य सिन्धी पंचायत व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेगें। जिले की विभिन्न तहसील ईकाईयों के प्रमुख भी सम्मिलित होगें।

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि राष्ट्रीय सिन्धी ज्ञान प्रतियोगिता का भी आनलाइन पंजीयन चल रहा है जिसमें 31 अक्टूबर तक पंजीयन होगा व 6 व 7 नवम्बर को ऑनलाइन प्रतियोगिता को आयोजन होगा। विजेताओं को 51 हजार रूपये के इनाम वितरित किये जायेगें।      

जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन पर चर्चा के साथ आगामी दिसम्बर 2021 को प्रदेश स्तरीय मुखी व पंचायत सम्मेलन पर भी चर्चा की जायेगी। 

बैठक में प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, कोषाध्यक्ष कमलेश शर्मा, के.जे.ज्ञानी, भगवान साधवाणी, भगवान पुरसवाणी, रमेश वलीरामाणी, पुष्पा साधवाणी, रूकमणी वतवाणी, मनोज अगनाणी, नरेश टिलवाणी, खूबचंद बागनाणी, रमेश लख्याणी, अजयनगर सिन्धी समाज अध्यक्ष शंकर सबनाणी, झूलेलाल मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, पुरषोतम जगवाणी, मुकेश आहूजा, गुलशन मंघाणी, अशोक चिबराणी सहित ईकाई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ