अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा होटल द्रोपदी पैलेस नवाब का बेड़ा अजमेर मे एक शानदार गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों द्वारा समाज के समाज-सेवियों व अपनी मेहनत व ईमानदारी से उच्च पदों पर आसीन रेलवे लेखा शाखा की चेयरमैन लक्ष्मी आनन्द,पार्षद रश्मि हिंगोरानी, प्रधानाचार्या शांता भिरयानी, राजू जोधानी, राजकुमार सतवानी, हरीश कुमार गजवानी,रमेश लखानी व विजय नानकानी का परम्परा के मुताबिक शाल ओढ़ा कर व स्मृति-चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया ।
सिंधु-ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी ने बताया कि समिति का उद्देश्य रहा है नये-नये कलाकारों को प्रोत्साहन करना। इस कार्यक्रम में श्वेता शर्मा, हेमी हीरानी, सोनी भागवानी व राम खूबचंदानी द्वारा भजन गाये गये। समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी ने बताया कार्यक्रम मे रामचंद खूबचंदानी, दिलीप बिनयानी, प्रकाश छबलानी विशनदास वासवानी, राजू जोधानी, ओम भाई, राजू सतवानी, हरिश मोदयानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, कमल लालवानी,मनोज झामनानी, महेश विजरानी, गिरीश लालवानी, कुंदन वतवानी,महेश पिंजलानी, श्रीमति श्वेता शर्मा, मीना भाटिया, दादी सती,सोनी भागवानी निर्मला लालवानी,व हेमा गागनानी उपस्थित रहे।
अंत मे लक्ष्मी आनन्द ने सिन्धु ज्योति सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया व सबको समाजसेवा करने के लिए अपने अनुभव बताये और कहा कि समाजसेवा से आत्मिक शांति मिलती है। लोगों को सदैव समाजसेवा करते रहना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ