अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले में चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष नियमित टीकाकरण अभियान आगामी 14 एवं 15 सितम्बर को चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले के राजकीय जिला चिकित्सालयों, उपजिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, डिस्पेन्सरियों एवं उपकेंद्रों पर विशेष नियमित टीकाकरण अभियान मंगलवार 14 सितम्बर एवं बुधवार 15 सितम्बर को होगा। इसमें ड्रॉपआउट एवं लेफ्टआउट बच्चों की सूची बनाकर टीकाकरण करने पर जोर दिया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों एवं बीसीएमओ की बैठक ली गई। इसमें कोरोना गाइडलाईन की पालना के साथ टीकाकरण करने तथा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर पर एंट्री करने के निर्देश दिए गए।
उन्हाेंने बताया कि नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए। टीके विभिन्न बीमारियों के प्रति बच्चे को विभिन्न बीमारियों से बचाते हैं। खसरा, कुक्कर खांसी सहित विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। टीकाकरण के समय बच्चे का ममता कार्ड साथ होना आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ