Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष जागरूकता एवं ऑउटरिच कार्यक्रमों का होगा आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के अंतर्गत आगामी 2 अक्टूबर से विशेष जागरूकता एवं आउटरिच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आगामी 2 अक्टूबर से पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरिच कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ही 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नालसा से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर एवं समस्त तालुका विधिक सेवा समितियों द्वारा विशेष जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित अवधि में समाज के गरीब, असहाय, सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को गाँवों, ढाणियों, बस्ती क्षेत्रों, पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निः शुल्क विधिक सेवाओं से अवगत करवा कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में जरूरतमंद एवं योग्य लाभार्थी प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं से वंचित नहीं रहने चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाकर सेवाएँ उपलब्ध कराना प्राधिकरण का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को उनके अधिकारों से अवगत करवाने एवं नालसा, रालसा एवं सरकार की योजनाओं का लाभ उनको उपलब्ध करवाने के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ