Ticker

6/recent/ticker-posts

"हिक शाम कमला केसवानी जे नाले" कार्यक्रम में बिखरी सिंधी गीत संगीत की छटा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधु साहित्य ऐ कल्चरल सोसायटी अजमेर के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर और समिति के संयुक्त तत्वधान में सोमवार को कमला केसवानी के गीतों का ऑन लाइन प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में समिती के अध्यक्ष सुन्दर मटाई ने आन लाइन उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए समिती की गतिविधीयों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में चतुर्भुज प्रियानी ने रमज़ान सा ग़ुलाम कायो अथव.... सुन्दर मटाई और पूनम लालवानी ने कुवार री तोखे छा खपे....दयाल प्रियानी ने छो वेए रात मुहेंजा राणा....अनिता शिवननी ने दिल डज़े दिल वरण खे..... पूनम लालवानी मंजु चैननी और लक्ष्मण ने महिजी सन्हेरी क़ामिज़ सुहे सितारन सा.....  नानकी वाधवानी ने डेख जे रात लाडे  लाडा... प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में कनाडा, जयपुर, गुड़गांव, अहमदाबाद, लंडन, न्यूयॉर्क और अन्य शहरों से सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन न्यू दिल्ली से अनिता शिवननी ने किया। फेसबुक और यू ट्यूब पर लोगों ने प्रोग्राम देखा। कार्यक्रम के अंत में वाधवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ