Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी शिक्षा विकास समिति आर्थिक कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग करेंगी : रमेश चेलानी


सिन्धी शिक्षा विकास समिति के संस्थापक हरवानी की जयंती पर किया नमन  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी शिक्षा विकास समिति रजिस्टर्ड अजमेर के तत्वावधान सिंधी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सिन्धी शिक्षा विकास समिति की ओर से सहयोग किया जायेगा। समिति के उपाध्यक्ष और पार्षद वार्ड संख्या 75 रमेश चेलानी ने उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जरूरत मन्द समिति के पदाधिकारियों गोविन्द खटवानी, दीपक कुमार हरवानी, डॉ. आत्म प्रकाश उदासी, अशोक मंगलानी, मनोहर मोटवानी, रमेश लखानी, रमेश चेलानी से सम्पर्क करके अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।

प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि जीवन में शिक्षा का महत्व को देखते हुए ही समाज सेवी स्वर्गीय नारायणदास हरवानी ने सिन्धी शिक्षा विकास समिति का गठन किया। रमेश लालवानी ने बताया कि नारायणदास हरवानी का सिन्धी समाज के मेलों के आयोजन, सिन्धी संगीत के सम्राट मास्टर चन्द्र जयंती में महत्वपूर्ण योगदान, सिन्धी पंचाग प्रकाशन में सहयोग, सिन्धी सूखडी का प्रतिवर्ष प्रकाशन करवाना जिसमे सिन्ध के स्मरण सहित अनेक गरीब कन्याओ के विवाह में सहयोग करने के सेवा कार्य समपन्न करवाये जाते रहते थे।   

समिति के भगवान वरलानी, राम खूबचन्दानी, मनोहर मोटवानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, रमेश लालवानी, दिलीप लालवानी, दिलीप भूरानी, लेखराज ठकुर, किशोर विधानी, राजेश झूरानी, गिरीश भूरानी सहित अन्य ने पण्डित रमेश चन्द्र दीपक कुमार दाधीच के नेतृत्व में सिन्धी शिक्षा विकास समिति के संसथापक समाजसेवी सनातनी नारायणदास हरवानी और महान संत स्वामी हिरदाराम की जयंती पर पूजन, महाआरती करके नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ