Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीचन्द्र चालीसा का समापन 15 को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द्र चालीसा का समापन बुधवार 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में महंत स्वरूपदास उदासीन में सानिध्य में किया जायेगा।

संत गौतमदास ने बताया कि शुरूआत अपने गुरूदेव की मूर्तियों व समाधियों पर महाअभिषेक, अर्चन वंदन से किया जायेगा। मातरा पाठ व श्रीचन्द्र चालीसा का पाठ, सिद्धांत सागर केपाठ का भोग, झूला दर्शन व रोट प्रसाद वितरण होगा। पंडित सन्तोष शर्मा पूजन के साथ आश्रम में राधाकृष्ण की मूर्ति की स्थापना करवागे । प्रवचनों का ऑनलाइन यूट्यूब पर प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम में श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज के महंत हनुमानाराम, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, भाई फतनदास सहित अन्य संतो का आर्शीवाद प्राप्त होगा।

दाहरसने स्मारक पर भी होगा पूजन - 

सेवाधारी लक्षमणदास दौलताणी ने बताया कि 15 सितंबर को सुबह 9 बजे सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर स्थापित जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान की मूर्ति पर पूजन, धूणी साहिब का पूजन व प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। हिंगलाज माता पूजन के साथ सिन्ध के मानचित्र पर रक्षा सूत्र बांधे जायेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ