अजमेर (AJMER MUSKAN)। यूं तो अजमेर की धरती ने गायन व संगीत के क्षेत्र में कई नायाब हीरे दिए हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अजमेर का नाम रोशन किया है।
लेकिन आज हम जिक्र कर रहे हैं गायकी के क्षेत्र में अजमेर के होनहार युवा गायक शौर्य जैन के बारे में जी हां शौर्य जैन को गायकी एक तरह से विरासत में भी मिली है । क्योंकि इनके पिता नीरज जैन जो की सरकारी महकमे में अच्छे पद पर कार्यरत भी हैं और साथ में किशोर कुमार जैसी भरी हुई मधुर आवाज के साथ अच्छा गायन का ज्ञान भी रखते हैं और अच्छा गाते भी हैं। इनकी माता प्रीति नीरज जैन सांस्कृतिक क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल किए हुए हैं। चाहे नृत्य हो चाहे अभिनय हो या गायन हो हर क्षेत्र में निपुण हैं।
29 अप्रैल 1999 को पैदा हुए शौर्य जैन को बचपन से ही गायकी में विशेष रूचि रही है, साथ ही संगीत वाद्य भी अच्छा बजा लेते हैं। इन्होंने स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उस्ताद आनंद वैद्य से गायकी की शिक्षा ली है। साथ ही वर्तमान में जयपुर से अपनी शिक्षा भी हासिल कर रहे हैं।
युवा गायक शौर्य जैन की आवाज में मोहम्मद रफी साहब जैसी गहराई भी है, तो सोनू निगम की तरह दिलकश अंदाज भी है, तो नई पीढ़ी को लुभाने के लिए अर्जित सिंह की तरह सुहानी लचक भी है। हाल ही में स्टेज पर बहुत अच्छे परफॉर्मेंस दे रहे उभरते सितारे शौर्य जैन ने भजन गाकर अपनी एक और श्रेष्ठता भी सिद्ध कर ली है, और ऐसे प्रतिभाशाली गायक कलाकार को सुनना पीढ़ी पुरानी पीढ़ी बल्कि नई पीढ़ी के लिए भी सुखद एहसास साबित हो रहा है।
मां सरस्वती की कृपा को अपने लिए वरदान मानने वाले शौर्य जैन अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु आनंद वैद्य और अपने माता पिता को देते हैं। जो कि इन्हें निरंतर मोटिवेट करते रहते हैं, शौर्य जैन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया यह इनके रियाल करने का कोई मुकर्रर वक्त नहीं होता, कभी कभी रात को 2 बजे तक भी अपने रूम में गाते रहते हैं तो कभी सुबह 4:00 बजे उठकर सारेगामा का रियाज भी निरंतर करते हैं।
नई पीढ़ी उभरते हुए गायकों के लिए शौर्य जैन का एक संदेश है कि मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ अपने रियाज को निरंतर करते रहें। मधुर वाणी के स्वामी शौर्य जैन हमेशा हंसमुख चेहरे के साथ सभी से मिलते हैं। एक सवाल के जवाब में बताया कि मेरा सपना संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ना है और अपनी आवाज को मां सरस्वती की कृपा से दुनिया के कोने कोने में पहुंचाना है। ऐसे होनहार युवा गायक के सुनहरी भविष्य के लिए हम सब संगीत प्रेमी कामना करते हैं।
0 टिप्पणियाँ