अजमेर (AJMER MUSKAN)। अग्रवाल समाज अपने अग्रकुल पर्वतक महाराजा अग्रसेन की 5145 वीं जयंती पर एक अक्टूबर से सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा।
अग्रसेन जयंती समारोह समिति के सीताराम गोयल व गोपाल गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे देश में अग्रवाल समाज अपने आराध्य एवं कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज की 5145 वीं जयंती के अवसर पर सामूहिक आयोजन नहीं किये जा रहे हैं। इसी के मद्देनज़र अजमेर शहर में इस बार भी अग्रवाल बंधुओं द्वारा अग्रसेन जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को बड़ी ही धूम धाम से ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
अध्यक्ष शंकर लाल बंसल ने बताया की इस संदर्भ में अजमेर की अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं, संगठनों एवं प्रबुद्ध अग्रबंधुओं की रविवार को हुई। सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अग्रसेन महाराज की जयंती पर सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताएं को टेक्नोलॉजी की सहायता से ऑनलाइन आयोजित किया जाए।
कार्यक्रम सयोजक सतीश बंसल व मनीष गोयल के अनुसार सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज़ एक अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ होगा, 3 अक्टूबर को महारजा अग्रसेन स्कूल में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 07 अक्टूबर को सांयकाल महाराजा अग्रसेन स्कूल प्रांगण में भगवान अग्रसेन महाराज की महाआरती की जाएगी। साथ ही जयंती पर सभी समाज बंधू अपने अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों के बाहर 11 - 11 दीपक प्रज्वल्लित करेंगे।
समाज के अशोक पंसारी ने बताया की ऑनलाइन प्रतियोगिताओ में 1 अक्टूबर को खेलकूद कार्यक्रम, 2 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 3 अक्टूबर को कंपटीशन, 4 अक्टूबर को फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट, 5 अक्टूबर सब खेलो सब जीतो एवं 6 अक्टूबर को हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी प्रतियोगिताएं में गूगल फॉर्म द्वारा केवल ऑनलाइन एंट्री ही ली जाएगी।
बैठक में शंकर लाल बंसल, सीताराम गोयल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल, अशोक पंसारी, शैलेन्द्र अग्रवाल, गिरराज अग्रवाल, शैलेन्द्र गर्ग, अनुपम गोयल, संदीप बंसल, अनीता गोयल, सुनीता गोयल, सुनीता बंसल, वर्षा फतेहपुरिया, नीलू गुप्ता, सूरज बंसल, प्रिया मंगल, पूर्वी अग्रवाल एवम मनीष गोयल,लोकेश चौधरी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ